ओ यशोमती मैया मेरी फोड़ गया गागरिया

तर्ज – तेरी बंजारन रस्ता देखे कब आएगा

ओ यशोमती मैया, तेरा ये कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया,
बात ना माने, किशन कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

दही माखन की लेके मटुकिया,
मथुरा को हम निकले जो सखियां,
जोरा जबरी करे श्याम नित,
लूट ले माखन दहिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

ग्वाल बाल की फौज ले आये,
हमको डराए और धौंस दिखाए,
छीन झपट दे मटकी पटक,
और नाचे ताता थैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……

समझ ना भोला इसको ओ मैया,
पनघट पे भी मेरी पकड़े है बैयां,
जमुना किनारे छुप छुप करके,
मारे है कंकरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह