हाथों की हथकड़ी पाँव की बेड़ियाँ
हाथों की हथकड़ी,पाँव की बेड़ियाँ,खुल गए स्वयं ताले,आनंद आ गया ॥ तर्ज – मेरे रश्के कमर। दोहा – धरम का लोप होकर जब,पापमय संसार होता है,दुखी और दीन निर्बल का,जब हाहाकार होता है,प्रभु के भक्तो...
हाथों की हथकड़ी,पाँव की बेड़ियाँ,खुल गए स्वयं ताले,आनंद आ गया ॥ तर्ज – मेरे रश्के कमर। दोहा – धरम का लोप होकर जब,पापमय संसार होता है,दुखी और दीन निर्बल का,जब हाहाकार होता है,प्रभु के भक्तो...
श्याम गोकुल को छोड़ मथुरा न जाइये,अपनी राधा को ऐसे न तड़पाइए,गोपी ग्वालो को ऐसे न विसराइये,अपनी राधा को ऐसे न तड़पाइए… रोये यमुना के तट हुआ सुना पनघट,गइयाँ व्याकुल खड़ी आई कैसी घडी,किये वादा...
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है।क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको,निराले रंग ढंग मुझको,चली जाऊँ मैं वृंदावन,चली जाऊँ मैं वृंदावन...
मुझसे मत पूछिए,की बाबा क्या क्या देते है,हाथ भी उठने ना पाए,दिला देते है,अरे ऐसे है दानी मेरे श्याम बाबा,अपने भक्तो पे सर्वस्व,लुटा देते है। बाबा तेरी लाज,बचाने आएगा,पूरा रख विश्वास,जिताने आएगा,तुझपे अपना प्यार,लुटाने आएगा,बाबा...
एक आस तुम्हारी है,विश्वास तुम्हारा है,अब तेरे सिवा बाबा,कहो कौन हमारा है,एक आस तुम्हारी है,विश्वास तुम्हारा है।। फूलों में महक तुमसे,तारों में चमक तुमसे,मेरे बाबा…..,”इतना बता दो कहा तुम नहीं हो,ये सब को पता है...
बार बार मैं तुम्हे पुकारूँ,सुनलो लखदातार,नैया हमारी श्याम,आके लगाओ पार,नैया हमारी श्याम,आके लगाओ पार।। सुना है मैने श्याम बड़े तुम दानी हो,ऐसा सुंदर रूप बड़े तुम शानी हो,तन केसरिया बागो सोहे,तन केसरिया बागो सोहे,कैसा है...
चले आओ,तड़पता है तेरा ये दास संभालो,मिलन की आस ना टूटे संभालो।। ये जीवन भी है थोड़ा,ये सांसे भी है थोड़ी,है रस्ता सीधा दर का,क्यों मेरी राहे मोड़ी,मुझे तेरी डगर पे श्याम चला लो,मिलन की...
क्यूँ घबराऊँ मैं,मेरा तो श्याम से नाता है,मेरी ये जीवन गाड़ी,मेरी ये जीवन गाड़ी,श्याम चलाता है,क्यूँ घबराऊँ मैं,मेरा तो श्याम से नाता है ॥ जब जब मुझको,पड़ती है दरकार,श्याम हमेशा रहता है तैयार,श्याम ने मुझपर,किया...
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है , श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है,गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है, श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है,गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,श्री...
नटखट नटखट नंदकिशोर,माखन खा गयो माखनचोर,पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,कान्हा भागा जाये,कभी कुंज में कभी कदम पे,हाथ नहीं ये आये,गोकुल की गलियों में मच गया शोर,माखन खा गयो माखनचोर,नटखट नटखट नंदकिशोर,माखन खा गयो माखनचोर।। संग में...
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी।। देखियो चाहत कमल नैन को,निसदिन रहेत उदासी,अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी।। आये उधो फिरी गए आँगन,दारी गए गर फँसी,अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी।। केसर तिलक मोतीयन की माला,ब्रिन्दावन को वासी,अखियाँ...
मेरे बांके बिहारी लालमेरे बांके बिहारी लालतू इतना ना करियो श्रृंगारनजर तोहे लग जाएगीप्यारे नजर तोहे लग जाएगी मेरे बांके बिहारी लालमेरे बांके बिहारी लालतू इतना ना करियो श्रृंगारनजर तोहे लग जाएगीप्यारे नजर तोहे लग...