श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी…….

श्याम रसिया है श्यामा रसीली,
कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,
कृष्ण काला है राधा है गोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी…….

दोनों में प्रेम कितना है ज्यादा,
राधा मोहन है मोहन है राधा,
कृष्ण मन का मधुप राधा भोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी…….

कृष्ण गोपाल गोकुल का राजा,
ब्रिज कि सरकार है रानी राधा,
जीवे जीवे इन दोनों की जोड़ी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह