तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
ओ मोहना, ओ सोहना,
ओ मोहना, ओ सोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना….

तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ,
मस्तक पर मिलेंगे, ओ मोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना….

तुम मुरली बनों, मै तान बनूँ,
अधरों पर मिलेंगे, ओ मोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना….

तुम पुष्प बनो, मैं धागा बनूँ,
माला में मिलेंगे, ओ मोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना….

तुम वक्ता बनो, मैं श्रोता बनू,
भागवत में मिलेंगे, ओ मोहना,
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह