मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे….

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया, जो उतरे ना जनम जनम तक,
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया, मेरे सारे बदन पर,
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे….

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी,
बीत जाए चाहे सारी उमरिया…
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया,
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया…
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो,
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया,
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी, श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया…
मेरे जीवन की नैया लेजा उस पास सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे….

भव सागर में ऐ मनमोहन मांझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना,
मेरी जीवन नैया लेजा उस पार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे….

रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ,
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे,
धन धन उसके भाग…
जो तू मांगे रंग की रंगाई,
तो मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया,
एक ही रंग में रंग ले…
तेरे रंग तेरी आशिकी जरूर कुछ लाएगी,
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी,
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह मुझपे चढाएगी…
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे,
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे….

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक,
इसके सिवा ना तुझसे माँगा ना कुछ चाहा अब तक,
मेरे कान्हा तुम बिन जीना बेकार सांवरे,
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह