मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने………
चैन चुरा के पगली बनाया,
छोड़ के सब कुछ तुझे अपनाया,
मेरी करदी मेरी करदी,
मेरी करदी नींद हराम ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने………
शरण में आई गले लगा ले,
मुझको अपनी सेवा में लगा ले,
मैं तो रटू मैं तो रटू,
मैं तो रटू तुम्हारा ना ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने………
मोर कुटी पे मेरा ठिकाना,
बरसाने में आना जाना,
मैंने जीवन हो मैंने जीवन,
मैं जीवन कर दियो दान ये दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने………
Author: Unknown Claim credit