पर्वतों का घेरा है
जैसे चांद तारों में ऐसे मेरी मैया जी का डेरा है,
मेरी मैया जी का डेरा है, मेरी मैया जी का डेरा है,
पर्वतों का घेरा है……

छाई हरियाली है….-2
मैया जी के मंदिर की कैसी शान निराली है,
कैसी शान निराली है, कैसी शान निराली है,
पर्वतों का घेरा है…..

लंम्बी लम्बी कतारे है….-2
मैया जी के दर्शन को सारे हाथ पसारे है,
सारे हाथ पसारे है, सारे हाथ पसारे है,
पर्वतों का घेरा है…..

माँ के चरणों मे रहते है….-2
सारे तारे गिन गिन के जय माता दी कहते है,
जय माता दी कहते है, जय माता दी कहते है,
पर्वतों का घेरा है…..

ऐसी मेरी मईया है….-2
हर लेती दुख लखेया करे सुख की छईयाँ है,
करे सुख की छईयाँ है, करे सुख की छईयाँ है,
पर्वतों का घेरा है…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह