हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी मां

हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी मां

हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी मां,
पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ,
तेरी कंजके बिठाऊ पूरी हल्वा खिलाऊ,
तेरी ज्योत जगाऊ,लाल चुनरी चढ़ाउ,
माता रानिये हो…

लेके तेरा नाम मैंने तुझको पुकारा है,
तेरा ही भरोसा मुझ तेरा ही सहारा है,
तू है दयावान ओ माँ ,तू ही मेरा दुःख टालेगी,
तू ही मेरी नैया मझदार से निकलेगी,
तू ही मुझको उतारेगी पार मेरी माँ,
पूरी कर दे मुरदे एक बार…

दे के मुझ लाल तू ही गोद मेरी भरेंगी,
तू ही मेरे घर का अँधेरा दूर करेगी,
मुख से तो बोलो माँ मुख से तो बोल मई भी तेरी संतान हूँ,
तुझ चुप देख के मई बड़ी परेशान हूँ,
दे दे ममता तू दे दे दुलर मेरी,
पूरी कर दे मुरदे एक बार…

हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी मां,
पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह