ले ले माँ की दुआए तेरे काम आयेंगी

दोहा- ( माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
और इसकी बात तो भगवान से भी टाली नहीं जाती,
बर्तनों को मांजकर के चार बेटों को पाल लेती है माँ ,
और बीबी आने के बाद उन चार बेटों से
एक माँ पाली नहीं जाती,

मतलब की पीढ तुमको संसार मे मिलेगी
पैसे की पीढ तुमको परिवार मे मिलेगी,
प्यार तो मिलेगा परिवार मे सभी से,
ममता तो सिर्फ माँ तेरे प्यार मे मिलेगी )

तेरे जीवन में खुसिया तमाम आयेंगी |,
ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आयेंगी ||

नौ महीने तन के सांचे में ढलती है माँ,
फिर जनम देती है हमको पलटी है माँ,
दुख है जो बच्चो को हो माँ पहचान जाएगी,
ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आयेंगी |||

तेरे जीवन में खुसिया तमाम आयेंगी,
ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आयेंगी |,

बोझ बरसो तलाक तो उठती है माँ,
जाग कर कितनी राते बिताती है माँ,
तेरे जीवन में बेहतर मुकाम लाएगी ||

ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आयेंगी,
तेरे जीवन में खुसिया तमाम आयेंगी |,

माँ ने पैदा किया तो अपनी पहचान है,
माँ हमारी तुम्हारी सबकी भगवन है,
अपनी माँ को मन माँ वो मान जाएगी ||

तेरे जीवन में खुसिया तमाम आयेंगी.
ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आयेंगी |॥

तेरे जीवन मे खुशियाँ तमाम आयेंगी,
ले ले माँ की दुआएँ तेरे काम आयेंगी ||

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह