मैया तेरे चरणों की, अम्बे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,तकदीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,

एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाउँ,
उतना ही मचलता है,
मैया तेरे चरणों की….

नज़रों से गिराना ना,
चाहे लाख सज़ा देना,

नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल है सम्भल पाए,
मैया तेरे चरणों की….

मैया इस जीवन में,बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,मेरी जान निकल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी

संग्रह