मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

तेरे बिन दिल कही लगता नहीं,
मन का चिराग मेरा जगता नहीं,
सारी दुनिया से बेगाने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

तेरे बिना मैया मुझे कुछ भाता नहीं,
चैन मेरे दिल को भी आता नहीं,
लबो पे तेरे ही तराने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये…….

हम सब तेरे बच्चे है माईए,
अक्लो के थोड़े थोड़े कच्चे है मईया,
पुरण ये मन के अफ़साने हो गये,
मईया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह