नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,
बारह महीने मैया कहीं भी रहना,

जयपुर से तेरी मैया चुनरी मंगाई,
चुनरी मंगाई तेरी चुनरी मंगाई,
चुनरी ओढ़ के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

दिल्ली से तेरा मैया चोला मंगाया,
चोला मंगाया तेरा चोला मंगाया,
चोला पहन के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

मुकुट तेरा गुजरात से मंगाया,
गुजरात से मंगाया गुजरात से मंगाया,
मुकुट पहन के जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

मुंबई से तेरा सिंगार मंगाया,
सिंगार मंगाया सिंगार मंगाया,
सिंगार करके जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग बनाए मैया भोग बनाए,
भोजन करके जाना जगदंबे मैया,
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह