चली रे सवारी श्री राम की

चली रे सवारी श्री राम की

जब बोलो जब बोलो जब बोलो
जब बोलो श्री राम की
जब बोलो हनुमान की

जब बोलो श्री राम की
जब बोलो हनुमान की
पास खड़े लक्ष्मण भैया
और साथ माता जानकी
अरे चली रे सवारी श्री राम की
अरे चली रे सवारी श्री राम की

आगे वान बजरंगी बाला
राम नाम का पीके प्याला
रघुवीर सेवा में देखो
जपते राम के माला
अरे झूम रहे है भगवाधारी
श्री राम के भक्त पूजारी ,
श्री राम जय कर लगाये
जय जय श्री राम उच्चारे
अरे चली रे सवारी श्री राम की
अरे चली रे सवारी श्री राम की

राम नाम धूनी रम जाये
मोह माया छुटी बंधन जाये
राम नाम जो ध्यान लगाये
पल में काया वो तर जाये
श्री राम मरा में बसते ,
श्री राम कण-कण में बसते…
नगर बहे श्री राम की धुन में ,
जो लोग उसे मिलने को तरसते
अरे चली रे सवारी श्री राम की
अरे चली रे सवारी श्री राम की

जब बोलो जब बोलो जब बोलो
जब बोलो श्री राम की
जब बोलो हनुमान की

जब बोलो श्री राम की
जब बोलो हनुमान की
पास खड़े लक्ष्मण भैया
और साथ माता जानकी
अरे चली रे सवारी श्री राम की
अरे चली रे सवारी श्री राम की

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह