लड्डू राम नाम का खाले तेरा हो जाए कल्याण,
तेरा हो जाए कल्याण, तेरा हो जाए कल्याण,
लड्डू राम नाम का खाले तेरा हो जाए कल्याण…..

सालासर में बना ये लड्डू,
मेहंदीपुर में बना ये लड्डू,
जिसका हलवाई हनुमान, जिसका हलवाई हनुमान,
लड्डू राम नाम का खाले तेरा हो जाए कल्याण…..

श्रद्धा की चीनी है इसमें और भक्ति का गीत,
जो भी खाए इस लड्डू को कष्ट ना आए कभी,
इस लड्डू के आगे लगता फीका हर पकवान,
लड्डू राम नाम का खाले तेरा हो जाए कल्याण…..

इस लड्डू में बड़े-बड़े गुण हैं इसके खेल निराले,
जो भी खाए इस लड्डू को खुल जाये किस्मत के ताले,
खाते खाते ना जाने कब मिल जाए भगवान,
लड्डू राम नाम का खाले तेरा हो जाए कल्याण…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह