प्रभु राम का मै हु दीवाना मेरी भक्ति को प्रभु ने जाना
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है
कैसे मै जाऊं लंका प्रभु विनती मै करता हु
कैसी है वहा मेरी मैया मै फरियाद करता हु

मै सागर को पार करूँगा लंका का नाश करूँगा
मुझे कोई रोक ना पाए मै राम का नाम जपूंगा
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है

प्रभु राम की आज्ञा पाकर मै गदगद हो जाऊ
ऐसा लगता मेरे मन को प्रभु के ध्यान में खो जाऊ
मैंने राम का देखा सपना कोई उनके सिवा ना अपना
मेरा मन कही ना लागे प्रभु भक्ति से किस्मत जागे
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है
प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह