ढोल बजाओ नाचो गाओ ध्वज उठा लो हाथ में ।
राम बीर जाएंगे अवध में सारे चलो साथ में ॥

मन निर्मल कर पहन लो भगवां, राम राज आएगा ।
अब सारे दुखों का अंत, एक पल में हो जाएगा ॥
धरती पर स्वर्ग होगा सब देव होंगे धाम में।
राम विराजेंगे अवध में…

घर-घर दीप जलेंगे, रघुकुल के दीपक आएंगे ।
दूर होगा अंधेरा अब, बुझे दीप जगमगाएंगे॥
नाचेंगे गाएंगे, ढोल मजीरे होंगे हाथ में।
राम विराजेंगे अवध…

कितना भव्य मंदिर बना है मेरे प्रभु श्री राम का ।
द्वार पर अब तेरा होगा राम भक्त हनुमान का ॥
किंशुक और राजू सर झुकायेंगे दरबार में।

राम विराजेंगे अवध…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह