आ जाओ भोले बाबा मेरे हिंदुस्तान में,
तेरा डम डम डमरू बाजेगा सारे जहान में…..

भोले तुम्हारे शीश पर चंदा विराजे हैं,
चंदा चमका दो बाबा, खुले आसमान में,
आ जाओ भोले बाबा……

भोले जटाओं में तेरी गंगा बिराजे है,
गंगा बहा दो बाबा, भारत महान में,
आ जाओ भोले बाबा……

भोले तुम्हारे कंठ में सर्पों की माला है,
नागो को तुम लहरा दो, गंदी जुबान में,
आ जाओ भोले बाबा……

भोले तुम्हारे हाथ में डमरू बिराजे है,
डमरु बजा दो बाबा, गीतों की तान में,
आ जाओ भोले बाबा……

बोले तुम्हारे तन पर मृगछाला सोहे हैं,
मृगछाला हमको दे दो, शिवनाथ दान में,
आ जाओ भोले बाबा……

भोले तुम्हारे चरणों में नंदी विराजे है,
अब आओ बैठ जाओ अपने स्थान में,
आ जाओ भोले बाबा……

Author: राजेंद्र प्रसाद सोनी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह