आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।
मिलेंगे सत्संग में, मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

घर का ताला खुले चाबी से-2
मन का ताला खुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

घी का दीपक जले मंदिर में-2
मन का दीपक जले सत्संग से,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।-2

कमल का फूल खिले कीचड़ में-2
मन का फूल खिले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

तन का मैल धुले साबुन से-2
मन का मैल धुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,

मिलेंगे सत्संग में, मिलेंगे सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह