ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…….
तेरे चेहरे का तेज शंकर जी निराला है
शीश के चांद में तेरे नूर का उजाला है
तेरी जाटो से बहती जो गंग की धारा है
उसी के पवन जल ने सारे जग को तारा है
जबसे बाबा मेरे दिल को तू भा गया
कोई मुझको न भाए तो मैं कारू
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की
कोई पागल बुलाए तो मुझे क्या कारू
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…….
तेरी जटाओं का छोटा सा में बाल हूं
साथ तेरे होने भोलेनाथ बेमिसाल हूं
हाथ महाकाल तेरा थाम लिया डर कैसा
तेरा ही भक्त तेरा चेला तेरा लाल हूं
देखकर तुझको मुझको हाँ चैन आ गया
कोई बेचेन रहता तो क्या कारू
ऐसी लागी लगन है तेरे नाम की
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की
कोई पागल बुलाए तो मैं क्या कारू
बाबा लागी लगन है तेरे नाम की…….
Author: Unknown Claim credit