भोले जी के दिल की धड़कन

भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा जटा में तेरे क्या है जी,
जटा में मेरे बह रही गंगा को नहा लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा माथे पर तेरे क्या है जी,
माथे पर मेरे चंदा बिराजे दर्शन कर लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा गले में तेरे क्या है जी,
गले में मेरे कंठी माला खूब पहन लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा हाथों में तेरे क्या है जी,
हाथों में मेरे डमरू बस्ता खूब नाच लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा गोद में तेरे क्या है जी,
गोद में मेरे गणपति लाला को खिला लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

गौरा जी ने हंसकर पूछा संग में तेरे क्या है जी,
संग में मेरे नंदी विराजे खूब घूम लो पार्वती,
भोले जी के दिल की धड़कन ले गई गौरा पार्वती….

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह