घर में पधारो भोलेबाबा

घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो……..

शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ,
शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ,
सब दुःख टारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो…..

गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ,
गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ,
भाग्य सवारों भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो……

तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊं,
तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊं,
पार उतारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो….

दुःख ले जाओ सुख दे जाओ,
विनती स्वीकारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो……….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी

संग्रह