ॐ भुर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं
वर्गो देवस्य धीमही धियो योन: प्रचोदयात ।।

जब चिंता बहुत सताये, तब ॐ नाम का जाप करो,
दु:ख अंत:करण दुखाये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

जब उठने लगे हताश, फैले सब और निराशा,
पल-पल मनवां घबराये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

दिल में उलझन भारी हो, या उथल-पुथल जारी हो,
दिल बात समझ न पाये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

जब अपने ही मुख मोड़े, सब रिश्ते नाते तोड़े,
जन-जन दुश्मन बन जाये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

उमड़े तुफान भयंकर, पथ पर हो कांटे कंकर,
घनघोर अंधेरा छाये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

जंगल पर्वत-सागर में, अग्नि धरती अम्बर में,
जब राह नजर न आये, तब ॐ नाम का जाप करो,
ओउम भूर्वभूवः स्वः….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह