महाकाल तेरा नाम तो कमाल कर गया,
मैं तो जपते जपते मालामाल हो गया…..
जबसे लागी लगन तुमसे शंकर छूटी है मोह माया,
सारी दुनिया को छोड़ के बाबा मैं तेरे दर आया,
जबसे दर तेरे आया धमाल हो गया,
मैं तो जपते जपते मालामाल हो गया,
महाकाल तेरा नाम………..
मन के मंदिर में तू ही है जोगिया तू ही है घट घट में,
गम में तू ही है खुशियों में तू ही, तू ही है संकट में,
मेरे जीवन में तेरा ख़याल हो गया,
मैं तो जपते जपते मालामाल हो गया,
महाकाल तेरा नाम………..
Author: Unknown Claim credit