मेरा हाथ थाम भोले

मेरा हाथ थाम भोले

तुम प्रांरभ हो आरम्भ हो तुम्ही अंत हो,
जिसे देवता ही नहीं दानव भी पूजे,
मेरे शभूनाथ तुम ऐसे सन्त हो ।

मेरा हाथ थाम भोले,
यूं ही साथ साथ चलना ।
मन शंभू-शंभू बोले,
भोले इतना वर देना ॥

मैं शिव में खो गया हूँ,
वो मुझमें जग रहे हैं ।
मैं चलके थम गया हूँ,
वो थमके चल रहे हैं ॥

मैं उनमे घुल रहा हूँ,
वो मुझमें मिल रहे हैं ।
वक्त बेवक़्त धुन में,
शिव-शिव जप रहा हूँ ॥

अरे मेरी जवानी कहानी ज़ुबानी
है सब बाबा तुझपे कुर्बान…….

मेरा हाथ थाम भोले,
यूं ही साथ साथ चलना ।
मन शंभू-शंभू बोले,
भोले इतना वर देना ॥

शिव अनुरागी हैं,
शिव वैरागी हैं ।
शिव ही शून्य है,
शिव विस्तारी हैं ॥

शिव संहार हैं,
शिव कल्याण हैं ।
शिव शुरू से अंत तक,
शिव पुराण है ॥

अरे मांगो मिलेगा और खोजो दिखेगा
तू जा सही शिव के दरबार

मेरा हाथ थाम भोले,
यूं ही साथ साथ चलना ।
मन शंभू-शंभू बोले,
भोले इतना वर देना ॥

मेरा हाथ थाम भोले,
यूं ही साथ साथ चलना
मन शंभू-शंभू बोले,
भोले इतना वर देना ॥
मन शंभू-शंभू बोले,
भोले इतना वर देना……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह