मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……
महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……
महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….
Author: Unknown Claim credit