मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……

महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……

महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह