मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……

महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी,
तभी तो है बोले कि दुनिया दीवानी……

महादेव देवों में सबसे बड़े हैं,
विषधर गले में उनके पड़े हैं,
माथे पर अपने श्री चंद्र धारे,
जटाओं से बेहतर गंगा का पानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

मुंह मांगा सब को वरदान देते,
भक्तों को वह मान सम्मान देते,
हाथों में डमरू त्रिशूल धारे,
तन पर बाघंबर से उनकी निशानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

अपावन को भोले पावन बना दें,
पतझड़ को भोले सावन बना दें,
नंदी सवारी त्रिपुंड धारे,
नहीं ऐसा कोई हुआ और दानी,
मेरे भोले बाबा बड़े औघड़ दानी…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा

संग्रह