मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम

मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

पहला धाम मात पिता की आज्ञा,
सास ससुर की सेवा करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

दुजा धाम मेरा गंगा और जमुना,
मुझे उसका नहान करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

तीजा धाम मेरा बाग बगीचा,
उसमें फूल खिला दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

चौथा धाम मेरा मोह और माया,
मेरा उससे मोह छुड़ा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

पांचवा धाम मेरा देवी दर्शन,
मुझे उसके दरस करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

छठवां धाम मेरा गुरुजी का सत्संग,
मुझे सत्संग बीच बैठा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह