मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

पहला धाम मात पिता की आज्ञा,
सास ससुर की सेवा करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

दुजा धाम मेरा गंगा और जमुना,
मुझे उसका नहान करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

तीजा धाम मेरा बाग बगीचा,
उसमें फूल खिला दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

चौथा धाम मेरा मोह और माया,
मेरा उससे मोह छुड़ा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

पांचवा धाम मेरा देवी दर्शन,
मुझे उसके दरस करा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

छठवां धाम मेरा गुरुजी का सत्संग,
मुझे सत्संग बीच बैठा दे, भोले रट लुगी राम,
मेरे सारे धाम करा दे भोले रट लूंगी राम…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह