मैया नवरात्रों में जब धरती पे आती है,
किसको है क्या देना ये सोच के आती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

पहले नवरात्रों में माँ सबकी खबर लेती,
दूजे नवरात्रों में अपने खाते में लिख लेती है,
तीजे नवरात्रों से बात आगे बढ़ाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

चौथे नवरात्रों में माँ आसान लगाती है,
पाँचवे नवरात्रों में माँ आ गयी बताती है,
छटे नवरात्रों में सबको दर्शन कराती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

सतवे नवरात्रों में खोल देती खजाने है,
अठवे नवरात्रों से लग जाती लूटाने है,
नव्वे नवरात्रों में दोनो हाथो से लुटाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

दसवे दिन माता की बिदाई जब आती है,
धरती के लोगो की आँखे भर आती है,
रामा फिर आउंगी वादा करके चली जाती है,
मैया नवरात्रों मे जब धरती पे आती है…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह