मुझको नंदी बना ले
बंधी तो मैं कबसे महादेव का बन चूका हुँ
अब तो बस नंदी बनाना है…..

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले….

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले….

तेरे दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मेला,
कल-कल थल-थल बहता जाऊ साथ मिले जो तेरा

तेरे दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मेला,
कल-कल थल-थल बहता जाऊ साथ मिले जो तेरा
मुझको गंगा बना ले अपनी जट्टा में समा ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले…..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले….

तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना….

तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना,
मुझको डमरू बना ले भोले डम डम बजा ले,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले…..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले….

हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जाऊँ ,
तेरी भक्ति करते-करते मुक्ति मैं पा जाऊ ….

हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जाऊँ ,
तेरी भक्ति करते-करते मुक्ति मैं पा जाऊ ,
मुझको भस्म बना ले अपने अंग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले…..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले…..

मुझको नंदी बना ले

,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले….

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले…

मुझको नंदी बना ले…………

Author: Shekhar Jaiswal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह