पूरब से जब सूरज निकले ॐ नमः शिवाय

पूरब से जब सूरज निकले ॐ नमः शिवाय

पूरब से जब सूरज निकले सिंदूरी घन छाए….
पवन के पग में नूपुर बाजे मयूर मन मेरा गाए….
पूरब से जब सूरज निकले सिंदूरी घन छाए….
पवन के पग में नूपुर बाजे मयूर मन मेरा गाए….
मन मेरा गाए……..
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ…..नमः शिवाय….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ…….नमः शिवाय……
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

पुष्प की माला थाल सजाऊँ,
गंगाजल भर कलश मैं लाऊँ
नव ज्योति के दीप जलाऊँ,
चरणों में नित शीश झुकाऊँ
भाव विभोर हो के भक्ति में रोम-रोम रंग जाए….
हो…..मन मेरा गाए…….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,

ॐ नमः शिवाय, ॐ…. नमः शिवाय…..
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

अभ्यंकर शंकर अविनाशी….
मैं तेरे दर्शन की अभिलाषी…..
जन्मों से की पूजा की प्यासी….
मुझ पे करना कृपा ज़रा सी….
तेरे सिवा मेरे प्राणों को और कोई ना भाए…
हो… मन मेरा गाए….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ….नमः शिवाय….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ….नमः शिवाय…..
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ…. नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,ॐ….नमः…..शिवाय….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह