हो मैंने जो कुछ पाया है
चाहे धन चाहे काया है
हो इसमें ना कुछ मेरा
भोले सब तेरी माया है
हो इसमें ना कुछ मेरा
भोले सब तेरी माया है

जहाँ कोई नहीं जा पाया
उस केलाश पे भोले राज तेरा
डमरू पे तांडव करया करे
जब बाजे अनाद साज तेरा

हो जाटा में गंगा है तेरे
तेरी शक्ति की ना सीमा है
डमरू ते दुनिया हाले जब
सामन का आवे महीना है
कोई काम ना है छल का
कोई शानि ना तेरे बल का
हो तेरी ही वजह ते शंभू
भरया बाग हिमाचल का
हो तेरी ही वजह ते भोले
भरया बाग हिमाचल का

हो त्रिनेत्रधारी तू
भोला भंडारी तू
अघोरी बन न्हावे राख में
करे नन्दी की स्वारी तू
अघोरी बन न्हावे राख में
करे नन्दी की स्वारी तू
हर चोंच ने दाना पानी दे
कोई सोवे ना बुखा राता ने
खासा आला बस मांगे लिखेजा
कलम मेरी जज़्बात ने
तेरी दया तेह लग्या रहु
या भोले मेहनत मेरी है
कई गुण ऐ फल देवे
या भोले रहमत तेरी है
है कितने नाम तेरे
है कितने धाम तेरे
हो तेरा नाम लेके चालू मैं
कदे रुकदे ना काम मेरे
हो तेरा नाम लेके चालू मैं
कदे रुकदे ना काम मेरे
कदे मुकरे ना ब्यान मेरा
कदे उतरे ना स्यान तेरा
हो नीले नीले कंठो वाले
सदा राखीये तू ध्यान मेरा
हो नीले नीले कंठो वाले
सदा राखीये तू ध्यान मेरा
सदा राखीये तू ध्यान मेरा…..

Author: Khasa Aala Chahar,

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह