शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर

हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर

शिवमयी हुई शिव मैं
मुझे दुनिया से है लेना अब क्या
भीतर जो सुकून है
अब जग से वो है मिलता ही कहाँ

तू रचयता इस जग का
रखवाला हम सब का
बरसाना तू कृपा अपनी सदा

मेरा तन मन है समर्पण
उसने ही जिया जीवन
जिसने तुझे खुद में
ढूंढ लिया

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

जो भी मन से है पुकारे
उस ही का तू हो जाए

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ
बाबा ओ

Author: Shreya Ghoshal ,Shraddha Pandit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह