दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
जय बोलो जय माता दी, जय हो,
जो भी दर पे आए, जय हो,
वो खाली ना जाए, जय हो |

सबके काम है करती, जय हो,
सबके दुखड़े हरती, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली जय हो ||

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ ||

पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अम्बे (देती है वरदान जो सारे)
ज्योतावालिये (देती है वरदान जो सारे),
देती है वरदान जो सारे,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ ||
लाटांवलिये, मेहरांवालिये ||

सारे जग को खेल खिलाए,
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ों को जो खूब मिलाए,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये
दुर्गे मेरिए जानिये,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये ||

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोंवालिये, दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
ज्योतांवालिये, दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
ऊँचे मंदिरां वालिये, दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोंवालिये ||

जैकारा शेरोवाली का
बोल सांचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ ||

ओ बोलो जय माता की, जय हो
ओ बोलो जय माता की, जय हो
जो भी दर पे आये, जय हो
वो खली न जाये, जय हो ||

सब के काम हैं करती, जय हो
सब के दुख ये हरति, जय हो
ओ मैया शेरांवाली, जय हो
भर दो झोली खली, जय हो
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ ||

मेरी माँ शेरोंवाली
पुरे करे अरमान जो सरे
पुरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अंम्बे ज्योतां वालिये ||

देती है वरदान जो सरे
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
लाटावालिये मेहरांवलिये ||

सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये,
भिछडों को जो खूब मिलाये
भिछडों को जो खूब मिलाये,
दुर्गे मेहरांवलिये
भिछडों को जो खूब मिलाये ||

दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ ||

दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ ||

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह