करले तू दीदार शेरावाली का,
करले तू दीदार शेरावाली का,
सेवक है संसार पहाडो वाली का ||
डगर डगर माँ के जयकारे,
पग पग मे ज्योति के नजारे,
क़दम क़दम दरबार शेरा वाली का,
सेवक है संसार पहाडो वाली का ||
देख चढाइ रुक नही जाना,
जय माता दी कहते जाना,
रस्ता है दुश्वार शेरा वाली का,
सेवक है संसार लाटा वाली का ||
माँ चरणों के मत्वालो से,
पूरण माँ अपने लालों से,
माँ जेसा है प्यार शेरा वाली का,
सेवक बन जा यार पहाडो वाली का ||
लाखो सोये भाग जगाये,
अपने खजाने माँ ने लुटायें,
पर कम ना हुआ भंडार शेरा वाली का,
सेवक है संसार पहाडो वाली का ||
भक्तो के दुख हर लेती माँ,
सबकी झोली भर देती माँ,
फलक है सेवादार शेरा वाली का,
सेवक है संसार पहाडो वाली का ||
करले तू दीदार शेरावाली का,
सेवक है संसार पहाडो वाली का ||
Author: Unknown Claim credit