याद शेरांवाली तेरी आई

याद शेरांवाली तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई,
आजा आजा हे महामाई दुनिया दी याद भूल गई,
याद शेरांवाली तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई…….

मन दा पंछी उड़ उड़ जावे,
विच गमा दे गोते खावे,
तेरे वाजो कौन है मेरा, पावां तेरे दर ते फेरा,
आजा हुण आजा महामाई दुनिया दी याद भूल गई,
आजा आजा हे महामाई दुनिया दी याद भूल गई,
याद शेरांवाली तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई……

ऐ जीना वी का दा जीना,
माँ दी रजा विच हरपल जीना,
तक तक राहवां थक गईया अखियाँ,
दुख दे हंजु हर पल पीवां,
लब लब हुई मैं शुदाई दुनिया दी याद भूल गई,
आजा आजा हे महामाई दुनिया दी याद भूल गई,
याद शेरांवाली तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई……

औसियां पावां खैर मनावां,
रूसी होई माँ नु किवें मैं मनावां,
ईक वारी आजा मेरीए मायें,
पलका दा मैं फर्श बिछावां,
मुड़ मुड़ याद तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई,
आजा आजा हे महामाई दुनिया दी याद भूल गई,
याद शेरांवाली तेरी आई दुनिया दी याद भूल गई…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह