गजानंद आ जाओ एक बार

गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं…….

सबसे पहले हो तेरी पूजा,
फिर काम बने दूजा,
हो तेरे दर्शन हो हर बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं………

देवों में देव निराला,
तू माँ गोरा का लाला,
तेरी महिमा अपरम्पार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं……

मैंने तेरा ध्यान लगाया,
तेरा रूप मेरे मन भाया,
करो ख़ुशियों की बौछार,
सभा में तुम्हें बुलाते है,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं……….

यो अमरहेड़ी ते आवे,
आनन्द तेरी महिमा गावे,
सबका करदो बेड़ा पार,
सभा में तुम्हें बुलाते है,
गजानंद आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते हैं…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती

संग्रह