गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा
मेरा भाग्य भगवन जगाना पड़ेगा

पूजा ना जानू अरचन न जानू,
भगवान जप तप या सुमिरन न जानू
ओ भप्पा मेरे करू भेट क्या क्या चडाऊ तुझे,
ओ भप्पा मेरे कैसे धयाऊ तुझे
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

न मोदक न मेवा न सादन प्रभु
ना धन है जो करदू मैं अर्पण प्रभु,
न वल भुधि विध्या न उपचार है
समप्रित है सेवा में तन मन प्रभु
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

गजानन तुम्ही सब के आधार हो,
तुम्ही सच्दा नन्द साकार हो,
तुम्ही रिधि सीधी के स्वामी प्रबु तुम्ही कीर्ति सुख यश के दातार हो
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह