बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,
रवे सिर पे मेरे तेरा हाथ वे,

मेरी सी कोई नेक कमाई,
मैनु दर तेरे लै आए,
मेरे अपने ते छड़ गये साथ वे,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,

कागा नैन निकास के पीया पास ले जाये,
कहले दर्श करा के आ चो रीजे खाये,
किरत कर रब की विशडे कर किरपा मैनु राम,
चार कुंनठ देख के सफर में थकाए प्रब की शाम,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे

मेरी सी कोई नेक कमाई,
मैनु दर तेरे लै आए,
मेरे अपने ते छड़ गये साथ वे,
बाबा नानक दुखियाँ दे नाथ वे,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह