छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में गणपति जी आए संग में अपने रिद्धि सिद्धि को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में ब्रह्मा जी आए संग में अपने ब्रह्माणी को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में विष्णु जी आए संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में शंकर जी आए संग में अपने गौरा को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में राम जी आए संग में अपने सीता को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में श्याम जी आए संग में अपने राधा को लाए,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
इस मेले में मैया जी आई संग में अपने लांगुर को लाई,
देखो कोई ना आया अकेला आया बजरंगबली का मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला आया बजरंगबली का मेला……..
Author: Unknown Claim credit