राम नाम को जपता सुबहो शाम है,
ऐसा मेरा बजरंग बलि हनुमान है,
मेरा हनुमान है वो जपता राम है,
राम नाम को जपता सुबहो शाम है,

पवन पुत्र अंजनी का लाला पल में
संकट हरने वाला,
करता नहीं इक पल का भी आराम है,
ऐसा मेरा बजरंग बलि हनुमान है,
राम नाम को जपता सुबहो शाम है,

शंकर का है ये अवतारी
इस की महिमा सब से भारी,
भगतो का हर पल रखता ये ध्यान है,
ऐसा मेरा बजरंग बलि हनुमान है,
राम नाम को जपता सुबहो शाम है,

इनको खुश करना हो प्यारे
राम नाम तू जपले प्यारे,
खुश होते जो जपता राम नाम है,
ऐसा मेरा बजरंग बलि हनुमान है,
राम नाम को जपता सुबहो शाम है,

कृष्ण तेरा हुआ दीवाना
गाये बस अब तेरा तराना,
जीतू की तुझसे ही तो पहचान है,
ऐसा मेरा बजरंग बलि हनुमान है,
राम नाम को जपता सुबहो शाम है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह