कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

कभी रूठना ना मुझसे,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे…..

मेरा सांवरे सवेरा, तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही,
ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे…..

चिंतन हो सदा, इस मन में तेरा,
चरणो में तेरे, मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ,
होंठो पे सदा, तेरा नाम रहे,
तेरे नाम से ही, मेरी पहचान है,
तेरी सेवा में ही, मेरा कल्याण है,
मेरा रोम-रोम तेरा करज़ाई है,
तेरे कितने गिनाउ अहसान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे……

दिल तुमसे लगाना सीखा है,
तुमसे ही सीखा याराना,
जीवन को सवारा है तुमने,
बदले में मैं दू क्या नज़राना,
मैंने दिल हारा, ये भी तेरी प्रीत है,
मेरी हार में भी, श्याम मेरी जीत है,
बस दिल की यही है एक आरज़ू,
तुझे दिल का बना लू मेहमान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे……

दुनिया के मैं, अवगुण क्या देखूं,
मेरे अवगुण कई, हजार प्रभु,
तुम अवगुण मेरे, सब ढक लोगे,
इतना है मुझे, एतबार प्रभु,
मेरे अवगुणों से, नजरो को फेर लो,
अपनी बाहों में, प्रभु जी मुझे घेर लो,
ऐसी किरपा करो, इस दास पे,
रहे पापो का ना, कोई निशान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे……

कभी रूठना ना मुझसें,
तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब,
तेरे नाम सांवरे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा
योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी

संग्रह