तेरा दीवाना हो गया

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया,
हाय,,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया…..

श्याम तेरी गलीयों में आया हूं हार के,
मैंने सुना है तू हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम…..

मेरे श्याम मेरे प्यारे तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटुवाले बाबा श्याम……

श्याम तेरे भगतों से सुनी मैंने बात है,
हारे का सहारा है तू मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा करलो स्वीकार तुम,
दर पे मैं आया तेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे खाटूवाले बाबा श्याम…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह