खाटू वाले श्याम जी,

कमाल हो गया,

बंदा तेरा बाबा,

मालामाल हो गया,

जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,

तब परवाह नहीं संसार की,

तब परवाह नहीं संसार की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की।।

खाटू जाने के लिए,

तैयार रहता है,

दिन में सौ सौ बार,

जय श्री श्याम कहता है,

प्रेमियों से सांवरे की,

बातें करता है,

खाटू जाने के लिए,

तैयार करता है,

किलोमीटर की गिनती,

वो करता नहीं,

तूफान आँधियों से बाबा,

वो डरता नहीं,

जिन्हें दीखता ही बस,

बाबा श्याम हो,

उन्हें परवाह नहीं,

किसी बात की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की।।

बातें तोरण द्वार की,

दिन रात करता है,

हर बात की शुरुआत,

तेरे साथ करता है,

कहता बाबा श्याम,

मेरे साथ चलता है,

इत्र लगाकर बाबा,

वो इजहार करता है,

श्याम बाबा के जैसा,

कोई दानी नहीं,

नाम लेने में इनके,

कोई हानि नहीं,

जब नैया चलाए,

बाबा श्याम ही,

तब परवाह नहीं,

किसी बात की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की।।

जब सर को तेरे दर पे,

मैं झुकाता हूँ,

सर पे तेरा हाथ,

दीनानाथ पाता हूँ,

कोई बिन लालच के,

कोई काम ना करे,

झोली भरने बाबा,

सरेआम आता हूँ,

झोली भरने में,

बाबा श्याम देर ना करे,

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह