अगर तू चाहे तो संवारा मेरा काम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

जबा संकट में गिरता हु मारा मारा फिरता हु

फिर श्याम धनि से मिल कर फरयाद यही करता हु

मेरे जन्म जन्म का साथी मेरा श्याम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

मैं ढूंडा हर गलियों में दिलदार नही कोई ऐसा,

जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा

तेरे नाम से मेरी सुबह और शाम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

ये सुरेश राजस्थानी तुझे अपना हाल सुनाये

है एक तमना दिल में जो तुझको आज बताये,

तेरे हर भगतो के घर में तेरा धाम हो जाए ,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

Author: Ram Kumar Lakha

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह