खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया,
हाय,,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया…..

श्याम तेरी गलीयों में आया हूं हार के,
मैंने सुना है तू हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम…..

मेरे श्याम मेरे प्यारे तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटुवाले बाबा श्याम……

श्याम तेरे भगतों से सुनी मैंने बात है,
हारे का सहारा है तू मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा करलो स्वीकार तुम,
दर पे मैं आया तेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे खाटूवाले बाबा श्याम…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह