अगर तुम न होते

अगर तुम न होते

मेरी इस ज़माने में हस्ती न होती,

अगर तुम न होते अगर तुम न होते,

किनारे पे मेरी कश्ती न होती,

हम थक गए थे भटक ते भटक ते
गिरे जा रहे थे सम्बलते सम्बलते,

उठ ने की मुझ में शक्ति न होती,

अगर तुम न होते अगर तुम न होते…

संकट भी आये हमें है डराए
भरोसा हमारा हमें है जिताये,

मेरे दिल में तेरी भक्ति न होती,

अगर तुम न होते अगर तुम न होते….

कहने को तो है सब कुछ हमारा
मगर सच ये है सब कुछ तुम्हारा,

किस्मत भी इतनी अच्छी न होती,

अगर तुम न होते अगर तुम न होते

कहता है मोहित धन्यवाद तेरा
तुमसे ही जीवन आबाद मेरा,

खुशिया भी इतनी सस्ती ना होती,

अगर तुम न होते अगर तुम न होते

Author: Sanjay Mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह