चोरी चोरी खाए गयो रे
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो
मोहे भी अपना बनाए गयो रे
मोहे भी अपना बनाए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा नाम क्या है
मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा नाम क्या है
कान्हा कन्हैयाँ बताए गयो रे
कान्हा कन्हैयाँ बताए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा वास कहाँ है
मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा वास कहाँ है
वृन्दावन धाम बताए गयो रे
वृन्दावन धाम बताए गयो रे
बालक छोटो सो
वृन्दावन धाम बताए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा प्रेम क्या है
मैंने उनसे पूछा
कि तुम्हारा प्रेम क्या है
राधा श्री राधा बताए गयो रे
राधा श्री राधा बताए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो
मोहे भी अपना बनाए गयो रे
मोहे भी अपना बनाए गयो रे
बालक छोटो सो
चोरी चोरी माखन खाए गयो रे
बालक छोटो सो

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह