मेरी हर मुश्किल का हल,
बन जाता तू ही है,
उलझन भी मेरी हर पल,
सुलझाता तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है ||

ऐसा साथी मिलना तो,
है किस्मत की बात,
अब काहे का डरना बाबा,
जब तू मेरे साथ,
जबतक मेरे तन में ये सांस रहे,
मुझे बस तेरा विश्वास रहे,
विश्वास रहे,
मुझे सही गलत का भेद,
बतलाता तू ही है,
मतलब जीवन का मुझे,
समझाता तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है ||

आँखों से जब आंसू टपके,
दिल होता उदास,
साथ खड़ा तू हरपल मेरे,
होता है अहसास,
तू ही तो बचाए मेरी लाज सदा,
तू ही तो बनाए मेरे काज सदा,
मेरे काज सदा,
मेरे होंठो की मुस्कान,
बन जाता तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है ||

आने लगे जबसे,
मोहित तेरे द्वार,
जिंदगी में छाई है,
अब खुशियां अपार,
तू ही तो हमेशा अहसान करे,
मेरे दिल का पूरा अरमान करे,
अरमान करे,
मुझे प्रेम का पाठ सदा,
पढ़ाता तू ही है,
मेरी श्रद्धा भक्ति भाव,
बढ़ाता तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है ||

मेरी हर मुश्किल का हल,
बन जाता तू ही है,
उलझन भी मेरी हर पल,
सुलझाता तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है,
मेरा तो बस श्याम,
सहारा तू ही है ||

Author: Traditional

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह