ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान

एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
लेहर बानी तू मैं सागर बनूँगा
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
है प्यास फिर भी ज्यादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
देखेगी दिल में मैं ही मिलूंगा
मेरे किशन तू मेरा मैं
मेरे किशन तू मेरा मैं
सुर तूने ही यह साधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा

राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
मारके भी मैं रहूँगी तुम्हारी
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
अपना यही हैं वादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा.

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह