मेरा प्रेम है कान्हा
मैं तेरी ही हूँ सदा मन कुछ ना और जाने,मीरा सी भक्ति हूँ मैं और प्रेम में मैं हूँ राधे,तू ह्रदय तू ही मन में तू ही साँसों की माला,हर सांस में मेरे प्रेम है...
मैं तेरी ही हूँ सदा मन कुछ ना और जाने,मीरा सी भक्ति हूँ मैं और प्रेम में मैं हूँ राधे,तू ह्रदय तू ही मन में तू ही साँसों की माला,हर सांस में मेरे प्रेम है...
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे,आजा आजा तू दरस दिखा रे,ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे…. तेरे बिना एक पल भी मुझको चैन न आये चैन न आये,याद तेरी इस दिल मेरे को बड़ा तड़पाये...
वृन्दावन में उड़े रे गुलाल कह दो राधा रानी से,कह दो राधा रानी से हाँ कह दो राधा रानी से…. राधा हमारी भोली भाली,हाँ भोली भाली भोली भाली,नटखट नन्द का लाल कह दो राधा रानी...
कैसे भूलूँ सांवरे मैं तेरा उपकार,ऋणी रहेगा तेरा,ऋणी रहेगा तेरा हरदम मेरा परिवार,कैसे भूलूं साँवरे मैं तेरा उपकार…… घूम रही आँखों के आगे,बीते कल की तस्वीरें,नाकामी और मायूसी,संगी साथी थे मेरे,दर दर भटक रहा था,दर...
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥मेरा आपकी दया से… पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही...
कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला।मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ राधाने श्याम कहा, मीरा ने गिरधर।कृष्णा ने कृष्ण कहा, कुब्जा ने नटवर॥ ग्वालो ने तुझको पुकारा गोपाला।मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ घनश्याम कहते हैं...
यशोमती मैया से बोले नंदलालाराधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥यशोमती मैया से बोले नंदलालाराधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥ बोली मुस्काती मैया, ललन को बतायाकारी अंधियरी आधी रात में तू आयालाडला कन्हैया मेरा, काली कमली...