आया रे मैं तो दानी के दरबार में
आया रे मैं तो दानी के दरबार में,दानी के दरबार में,महादानी के दरबार में…. (तर्ज : लागी रे मोहे दादी धुन लागी) हे दानी मैं हार के आया,मुझको आज जिताना होगा,नाम तेरा सुनकर आया हूं,मुझको...
आया रे मैं तो दानी के दरबार में,दानी के दरबार में,महादानी के दरबार में…. (तर्ज : लागी रे मोहे दादी धुन लागी) हे दानी मैं हार के आया,मुझको आज जिताना होगा,नाम तेरा सुनकर आया हूं,मुझको...
तू श्याम रिझा बन्दे, तेरी बिगड़ी संवर जाये,कट जाये सभी फँदे, तेरी बिगड़ी संवर जाये…. (तर्ज – आ लौट के आजा मेरे मीत) जिसने पुकारा, माँगा सहारा, उसका ही जीवन सँवारा,अर्जी लगा दो, सब कुछ...
तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था,आज भी है और कल भी रहेगा,तेरा ही सहरा मुझको तेरा ही अधार था,आज भी है और कल भी रहेगा…. (तर्ज – सौ साल पहले) तेरी किरपा से श्याम...
कीर्तन की है रात,बाबा आज थाने आणो है,थाने कोल निभानो हे,कीर्तन की है रात…. (तर्ज – एक तेरा साथ हमको) दरबार सवारियाँ, ऐसो सजो प्यारो, दयालु आप को,सेवा में सवारियाँ, सगला खड़ा डीके, हुकम बस...
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में,निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में,सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में….. (तर्ज – सज रही गली मेरी माँ) अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात,चले हैं संग...
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएंगे,राम आएंगे आएंगे,राम आएंगे,मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएंगे…. राम आएंगे तो,अंगना सजाऊँगी,दिप जला के,दिवाली में मनाऊँगी,मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे,राम आएंगे,मेरी झोपडी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम...
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो,चरण हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो…. लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो,स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराई हो…. हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो,लव...
ये जो खुशियों की छाई है लहर,बाबा मेरे घर आया है…आज भजनों का हो गया असर,बाबा मेरे घर आया है…सांवरिया मेरे घर आया है… (तर्ज – कीते कोई रौंदा होवैगा) जहां भी प्रभु का कीर्तन...
सांवलिया सेठ के, श्री चरणों में,अर्जी लगाने आया हूं..झुकती है सारी, दुनिया जहां पर,मैं भी सर झुकाने आया हूं…. (तर्ज – पर्बत के पीछे चम्बे दा गांव) सबको पता है, खाटू सा, दरबार नही दूजा,इसीलिये,...
श्याम हमारे दिल से पूछो, कितना तुमको याद किया,याद में तेरी मुरली वाले, जीवन यूँ ही गुजार दिया…. (तर्ज – फूल तुम्हे भेजा है खत में) देखी तेरी भोली सूरत, हम भी धोखा खा ही...
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक,सब कुछ सरकार तुम्हई से है,सब कुछ सरकार तुम्हई से है,इठला के पवन, चूमे सैया के चरण,बगियन मा बहार तुम्हई से है,बगियन मा बहार तुम्हई से है…. मेरे सुख-दुःख...
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना,तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहनाओ मोहना, ओ सोहना,ओ मोहना, ओ सोहना,तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना…. तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ,मस्तक पर मिलेंगे, ओ मोहना,तेरे संग में रहेंगे,...